सत्तावन हजार रुपए सहित पांच बकरी चोर हुए गिरफ्तार

मोहनगंज के तेज तर्रार कोतवाल राकेश सिंह की टीम ने किया गुड वर्क

तिलोई अमेठी‌। ‌ सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत मोहनगंज कोतवाली पुलिस ने जिले बकरी चोरी करने वाले गिरोह का फंडा फोड़ करते हुए बकरी चोरों का गिरोह दबोच लिया है बताया जाता है मोहनगंज थानाध्यक्ष राकेश सिंह की टीम ने यह बड़ा सराहनीय कार्य जन्माष्टमी पर्व पर किया है। पुलिस ने अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को को उ0नि0 रामहिन्द सिंह थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अल्टो कार एवं बोलेरो पिकअप लोडर पर सवार 05 अभियुक्तों 1. सद्दाम पुत्र इबरार उम्र करीब 23 वर्ष 2. मुनव्वर पुत्र इबरार उम्र करीब 19 वर्ष 3. इबरार पुत्र कल्लू उम्र करीब 55 वर्ष निवासीगण ग्राम खैरहना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली 4. सैफ पुत्र अयूब उम्र करीब 22 वर्ष निवासी वारिसगंज थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी । 5. मेवालाल पुत्र भीखे निवासी ग्राम कैमा थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी को ग्राम बधौना रोड से समय करीब 03.10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया एवं 02 व्यक्ति मौके का फायदा उठा कर फरार हो गये । तलाशी से अभियुक्त सद्दाम के पास से कुल 29,000 रुपये बरामद हुए, अभियुक्त मुनव्वर के कब्जे से कुल 7,000 रुपये बरामद हुए, अभियुक्त इबरार के कब्जे से कुल 7,000 रुपये बरामद हुए, अभियुक्त सैफ के कब्जे से कुल 7,000 रुपये बरामद हुए एवं अभियुक्त मेवालाल के कब्जे से कुल 7000 रुपये बरामद हुए ।

बरामद रुपये एवं वाहनों के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम पांचो लोग व 02 व्यक्ति जो अभी मौके से भाग गये हैं जिनके नाम 1. सहजाद 2. आजाद पुत्रगण बादशाहखान निवासीगण ग्राम दिलावलगढ़ मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी हैं ने मिलकर दिनांक 23.08.2024 की रात्रि में ग्राम भदोहरा के दो घरों से कुल 06 बकरियां चोरी करके इसी अल्टो कार एवं बोलेरो पिकअप पर लाद कर भाग गये थे । चोरी की सभी बकरियों को हम लोगों ने बाजार में कुल 58,000 रुपये में बेच दी थी जिसमें से 1000 रुपये खर्च हो गया था । शेष 57,000 रुपये बचे थे जिन्हे हम लोग आपस में बांटने के लिये इकट्ठा हुए थे । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मोहनगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित सीओ डाक्टर अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

इनसेट

अमेठी जनपद सहित अन्य जिले में दर्ज है सम्बंधित धाराओं में मुकदमा

  1. सद्दाम पुत्र इबरार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम खैरहना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
  2. मुनव्वर पुत्र इबरार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम खैरहना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
  3. इबरार पुत्र कल्लू उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम खैरहना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
  4. सैफ पुत्र अयूब उम्र करीब 22 वर्ष निवासी वारिसगंज थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
  5. मेवालाल पुत्र भीखे निवासी ग्राम कैमा थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
    वांछित अभियुक्तों का नाम व पता –
  6. सहजाद पुत्र बादशाहखान निवासी ग्राम दिलावलगढ़ मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
  7. आजाद पुत्र बादशाहखान निवासी ग्राम दिलावलगढ़ मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
    बरामदगी-
  8. चोरी की बकरियों की बिक्री से प्राप्त कुल 57,000 रुपये ।
  9. 01 अल्टो कार न0 UP32AX6249 ।
  10. 01 बोलेरो पिकअप नं0 UP32PN7577 ।
    पंजीकृत अभियोग-
    मु0अ0सं0 246/24 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम –
  11. उ0नि0 रामहिन्द सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  12. हे0का0 अनिल सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  13. हे0का0 रूपेश मौर्या थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  14. का0 विजय पाल थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  15. का0 सचिन कुमार थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  16. का0 रोहित सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  17. का0 अंकित पाण्डेय थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  18. का0 शिवम राठौर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  19. का0 दीपक कुमार थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  20. का0 योगेन्द्र सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  21. का0 अर्जुन कुमार थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।

अभियुक्त सद्दाम का आपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0 115/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
  2. मु0अ0सं0 117/23 धारा 307 भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
  3. मु0अ0सं0 156/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना महराजगंज जनपद रायबरेली ।
  4. मु0अ0सं0 160/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
  5. मु0अ0सं0 210/24 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
    अभियुक्त इबरार का आपराधिक इतिहास –
    मु0अ0सं0 117/23 धारा 307 भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।

Related Articles

Back to top button