मासूम कब तक बनते रहेंगे शिकार और कब भेड़िया के आतंक से मुक्त होगा महसी

भेड़िए का मार्च से कहर जारी न जाने कब किसकी बारी

महसी– जनपद के थाना हरदी व खैरीघाट क्षेत्र में भेड़िया का दहशत कायम है और दिन ढलते ही नई घटना को अंजाम देकर प्रशासन के मंसूबों पे पानी फेर देता है और लगातार वन अधिकारियों के साथ विकास खण्ड और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी कर रहे है कामविंग के साथ साथ सर्च ऑपरेशन भी कर रहे है लेकिन भेड़िया पकड़ में नहीं आ रहा है और प्रशासन के पैर फूल रहे है अब तो भेड़िए अपने क्षेत्र को और विकसित कर रहे हरदी क्षेत्र से अब खैरीघाट थाना क्षेत्र में भेड़िया ने दूसरा हमला कर दिया जिसमे सोमवार को भोर में हमले में काजल अपने चतुराई से अपने बच्चे को बचने में तो काम्याब हो गई लेकिन भेड़िए के हमले में खुद खयाल हो गई व दूसरे हमले में सोमवार रात 3 बजे एक और मासूम को अपना शिकार बनाने में सफल हो गया खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर के मजरा दीवानपुरवा निवासी आयांश पुत्र सजन उम्र 5 वर्ष जो अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी देर रात 3 के पास आयांश को घर से लगभग 1किलोमीटर दूर उठा ले गया और अपना निवाला बनाया जब परिवार के लोगो ने आयांश को नही देखा तो खोजबीन शुरू की व पुलिस को घटना की जानकारी दी सभी बच्चे की तलाश करने लगे और तब सुबह पांच बजे कुछ दूरी पर उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि भेड़िया का हमला हुआ है।

क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है नित नए हमलों से क्षेत्र में भेड़िया राज कायम है और लाख कोशिश के बाद भी भेड़िए पे की अंकुश नहीं लग रहा है वन विभाग के साथ साथ प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन चुका है भेड़िया और अब तब 8 बच्चो सहित एक महिला को भी शिकार बना चुका है भेड़िए के दहशत से विधायक महसी सुरेश्वर सिंह रोज प्रभावित क्षेत्र में लोगों की बीच में जाकर उनके संरक्षण के लिए रात दिन लगे है फिर भी हमले थमने का नाम नही ले रहे है और शोले फिल्म में जैसे गब्बर का दहशत था उसी तरह भेड़िए का भी दहशत बना है न जाने कब किसको अपना शिकार बना ले।

मार्च से हुए भेड़िए के हमले में हुई मौत पे नज़र
43 घायल के वा नव की गई जान मार्च 2024 से भेड़िए का कहर जारी है और अब तक 8मासूम सहित 1 महिला अपनी जान गंवा चुकी है पहला मामला 1.10मार्च मिश्रनपुरवा एक बच्ची जिसका को पता नहीं चला।
2.23 मार्च महसी नयापुरवा डेढ़ वर्षीय छोटू।
3.17जुलाई नयापुरवा एक वर्षीय अख्तर रजा
4.27जुलाई नकवा दो वर्षीय प्रतिभा
5.3अगस्त कोलैला 8वर्षीय किशन
6.17अगस्त सिंगिया नसीरपुर चार वर्षीय संध्या
7.22 अगस्त पूरे गढ़ारिया भटौली 8वर्षीय खुश्बू
8.26 अगस्त महसी कहारनपुरवा 41वर्षीय रीता देवी
9.27 अगस्त रायपुर दीवानपुरवा पांच वर्षीय आयांश

Related Articles

Back to top button