जोधपुर। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे सोमवार को जोधपुर प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ दुर्ग को देखने पहुंचे। मेहरानगढ़ में प्रवेश के बाद लिफ्ट के सामने चौक में मेहरानगढ़ बैंड की ओर से केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देसज् की धुनों के साथ उनका स्वागत किया गया। साथ ही, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रबंधक (संस्कृति और प्रशासन) श्री घरमांशु बोहरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया।
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के वरिष्ठ गाइड डॉ शक्ति सिंह खाखडकी ने राज्यपाल को मेहरानगढ़ के निर्माण एवं इतिहास संबंधी जानकारियां दी। मेहरानगढ़ के लिफ्ट टेरेस पर पहुंचने के बाद राज्यपाल ने जोधपुर के विहंगम दृश्य को निहारा और स्थापत्य कला को अद्भुत बताया। इस दौरान जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलसचिव ओपी जैन, उपखंड अधिकारी उतर पंकज कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।