बीजेपी ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली सूची

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अर्शिद भट्ट राजपोरा से चुनाव लड़ेंगे। जावेद अहमद कादरी को शोपियां से मैदान में उतारा है। मो. रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। सैयद वजाहत अनंतनाग, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से ताल ठोकेंगे।

बीजेपी ने निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया। घाटी में 2 कश्मीरी पंडितों को बीजेपी ने टिकट दिया है। श्रीनगर की हब्बाकदल से कश्मीरी हिंदू अशोक भट्ट को उतारा है। इस सीट पर कश्मीरी हिंदू मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने भी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

Related Articles

Back to top button