मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने एक ही पंचायत के दो गांव में दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर समेटकर फरार हो गए। रविवार सुबह जब चोरी की सूचना पुलिस को मिली तो पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी रामचंद्र उर्फ पप्पू ने पुलिस को तहरीर दी है कि शनिवार देर रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर उनके घर में घुस आए और कमरे में रक्खा बक्सा उठा ले गए। उन्होंने बताया कि घर से कुछ दूरी पर एक बाग में बक्सा ले जाकर उसका ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। वही इसी रात मवई कला पंचायत के महबूब खेड़ा गांव निवासी सुखराम ने भी रहीमाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है कि उनके भी घर में देर रात चोर दाखिल हुए सभी लोग सो रहे थे तभी कमरे का ताला तोड़कर चोर लाखों के सोने चांदी के जेवर सहित छह हजार की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। रामचंद्र के मुताबिक उनके यहां करीब चार लाख तीस हजार रुपए के सोने चांदी के जेवर की छोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई है। वहीं सुखराम ने दो लाख पच्चीस हजार की चोरी होने की तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह के मुताबिक दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।