गाजियाबाद। थाना कविनगर पुलिस ने शनिवार को एक महिला को गुमराह कर और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आरोपित का नाम फैसल खान है। सी ब्लॉक गोविन्दपुरम का रहने वाला है। 23अगस्त को आवेदक राकेश कुमार (बदला हुआ नाम) निवासी शास्त्रीनगर थाना कविनगर गाजियाबाद ने एक प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया। उसने बताया कि फैसल खान उसकी पत्नी सविता (बदला हुआ नाम) के दिमाग का वशीकरण कर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है। उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। तहरीर के आधार पर थाना कविनगर पर उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत फैसल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर डीपीएस के पास गोविन्दपुरम से फैसल को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह एक संस्थान में एचआर का काम करता हैं। उसने अपने मोबाइल में इसका नम्बर रफा के नाम से फीड (सेव) कर रखा था तथा वह सविता को जून 2023 से जानता था। वह उससे स्कूल में पढ़ाने के दौरान सम्पर्क में आई। उसने अपनी प्यार भरी बातों में बहला फुसलाकर उसे ईस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया और एक मोबाइल लेकर उसको दिया। इससे वह रोज छिप –छिप कर बात करता था व ईस्लाम धर्म अपनाने के मैसेज भी भेजता रहता था।