बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर जनपद में आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए गैर जनपद से आ रहे परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए बलिया रेलवे स्टेशन के बाहर व बस स्टैंड पर पुलिस सहायता केन्द्र खोला गया है। जहा गैर जनपद से आने वाले परिक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की सूचना, आवागमन तथा परीक्षा संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे पूछताछ कर सकते है। जिनका तत्काल निवारण किया जाएगा। इसकेसाथ ही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित कोई भी समस्या से जिला कन्ट्रोल नम्बर 9454417475 तथा
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली 9454403000 पर सम्पर्क करके तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते है।