अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर में मोहल्ला पचघरा-2 के सभासद प्रतिनिधि पर अभद्र व्यवहार व गालीगलौज करने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत कर्मियों ने शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर कर्मचारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। सफाईकर्मियों की तहरीर पर सभासद प्रतिनिधि के विरुद्ध फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। वही सभासद प्रतिनिधि ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर ईओ व अन्य के विरुद्ध डीएम को शिकायती पत्र देने के कारण नियोजित ढंग से साजिश रचने की बात कही है। 

मामला आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर का है। जहां पर सुपरवाइजर आफताब आलम ने तहसीलदार को दी गई तहरीर में बताया, कि सुबह दस बजे कार्यालय पहुंचे सभासद प्रतिनिधि सौरभ वर्मा ने सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने संबंधी पूछताछ करते हुए गालियां देने लगे। अपने वार्ड में शाम तक नाली पर पत्थर न रखने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। जवाब देने पर सभापति प्रतिनिधि मारपीट पर अमादा हो गए। इस दौरान कई अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। जिसमें सुनील कुमार, निर्मल, जीशान, राजन, अहमद अली, जफरुल आदि कर्मचारियों की हस्ताक्षरित तहरीर में बताया गया, कि सभासद प्रतिनिधि का व्यवहार कर्मचारियों के प्रति सही नहीं रहता है। उनके द्वारा सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न कर विकास कार्यों को रोका जाता है। जिससे विभाग की भावनाएं आहत है। वही विरोध प्रदर्शन ईओ विनय शंकर अवस्थी की अगुवाई में कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय से तहसील तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर एसडीएम के न मौजूद होने पर तहसीलदार वैशाली अहलावत को ज्ञापन सौपा गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डी.के सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच-पड़ताल की जा रही है। 

बाक्स

सभासद प्रतिनिधि पर ठेकेदार प्रतिनिधि ने रिश्वतखोरी का लगाया आरोप

इसी मामले में सभासद प्रतिनधि सौरभ वर्मा के विरुद्ध मोहल्ला मौलवीगंज निवासी मो0 मुनीर ने भी एसडीएम को शिकायती पत्र देकर एक नया मोड़ पैदा कर दिया। जिसमें ठेकेदार प्रतिनिधि ने बताया, कि पचघरा-2 में एक फर्म द्वारा उनकी देखरेख में काम कराया गया। सौरभ कुमार द्वारा इस कार्य का भुगतान रुकवाने की धमकी देकर 30 हजार रुपये की मांग हो रही थी। शुक्रवार को बाबा संगत गेट के पास रोककर सभासद प्रतिनिधि सौरव ने कहा रुपए नही दिए है डीएम से शिकायत करेंगे तब तुम्हें समझ में आ जाएगा।

Related Articles

Back to top button