सीतापुर- जँहा एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत उच्च अधिकारियों द्वारा विकास खंड की ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिससे ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके व ग्राम पंचायतों में साफ सफाई हो सके वही दूसरी तरफ विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत अगंरासी के ग्राम मदारपुर के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी परसेंडी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के सभी मार्गों पर कीचड़ एवं जलभराव है जिसके चलते गांव के मार्गों पर पैदल चलना भी दूभर है गांव की सभी नालियां चोक है, और विगत 3 वर्षों से कोई भी सफाई कर्मी गांव में सफाई करने नहीं आया है जिसके चलते गांव में मच्छरों, सांपों व कीटों का प्रकोप बढ़ गया है और गांव में भारी संख्या में लोग बीमारियों से ग्रसित हैं ग्रामीणों ने साफ सफाई के साथ साथ नालियों एवं रास्तो के निर्माण कराने की मांग की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पुनीत कुमार पांडेय, राजेंद्र प्रसाद मौर्य प्रेमचंद मौर्या प्रहलाद कनौजिया इंद्रपाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत, रामगोपाल सिया राम प्रवीण कुमार शिवराम मिश्रा कौशल किशोर प्रेम नारायण राम किशोर बृजेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में साफ सफाई आदि समस्यों को लेकर शिकायत पत्र दिया गया है, टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी, व रुके हुए विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा जिससे ग्रामीणों को जारी योजनाओं का लाभ मिल सके।