मिश्रिख सीतापुर। मिश्रिख क्षेत्र के ग्राम अटवा में एक और रेस्टोरेंट की शुरुआत हुई। युवा उद्यमी प्रकाश मार्बल ने हरदोई नैमिशारण्य रोड स्थित अटवा बजार में रेस्टोरेंट की शुरुआत किया है। रेस्टोरेंट का उद्घाटन सांसद अशोक कुमार रावत ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर जुटे लोगों को सांसद ने संबोधित भी किया। कहा कि होटल और रेस्टोरेंट हब के रूप में विकसित हो रहा है, ऐसा ग्रामीण क्षेत्र के विकसित होने का सूचक है। ग्रामीण के लोग और कस्बा वासियों को आनेवाले लोगों को सेवाएं मिलेंगी। रेस्टोरेंट के संचालक प्रकाश मार्बल ने कहा कि रेस्टोरेंट में चाइनीज आइटम के साथ भोजन की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को लजीज खाने का स्वाद रेस्टोरेंट में दिया जाएगा।
रेस्टोरेंट में बर्थडे, शादी सालगिरह आदि कार्यक्रम की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। परिवार के साथ आकर एंजॉय कर सकते हैं। होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। लोग फोन पर बुकिंग करवा सकते हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव,वरिष्ठ बसपा नेता वी पी हंस,रामकिंकर पांडेय ब्लॉक प्रमुख, रामगोपाल अवस्थी सदस्य जिला पंचायत,सुदर्शन लाल भारती प्रधान,दिलीप मिश्रा,महेश प्रसाद प्रधान, वेदप्रकाश प्रधान,बालिस्टर यादव, प्रथम मिश्रा, श्यामा कुमार मौर्य,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे l