48 दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बने प्रमाणपत्र

कोठी। जिले व सीएचसी सिद्धौर संयुक्त सात सदस्यीय स्वास्थ टीम ने गुरुवार को सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के केसरगंज स्थित बीईओ कार्यालय परिसर पर केंद्र सरकार की अनोखी पहल योजना के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए का कैंप का आयोजन किया गया। इसमे क्षेत्र के करीब 80 विद्यालयों से 48 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने मेडिकल चेकअप कराया। इनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र से संबंधित अभिलेख साइट पर अपलोड किया गया। यह जानकारी देते हुए आरपी सिद्धौर आदर्श कुमार पांडे ने बताया कि गुरुवार को अनोखी पहल योजना के तहत ब्लॉक क्षेत्र के बीईओ कार्यालय परिसर केसरगंज कैंप लगा।

करीब 80 विद्यालयों में अध्ययरत 48 दिव्यांग बच्चों चिकित्सकीय परीक्षण जिले व ब्लाक स्तर की संयुक्त स्वास्थ टीम में शामिल अर्थों सर्जन डा. अफसर खान, नेत्र चिकित्सक डा. डीके श्रीवास्तव, मनोचिकित्सक विनोद पाल समेत अवनीश अवस्थी व सुशील कुमार द्वारा जांच की गई। इनके दिव्यांगों आधार व निवास प्रमाण पत्र आदि अभिलेख साइट पर अपलोड किए गए। 50 दिव्यांग बच्चों के अभिवावकों काउंसलिंग भी हुई। उन्हें प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की। इस मौके पर जिला समन्वयक सांकेतिक शिक्षा सुधा जायसवाल, बीईओ प्रमोद उपाध्याय, एआरपी आदर्श पाण्डेय, स्पेशल एजुकेटर सविता नन्द मिश्र, श्रीमती अल्पना वर्मा, सलीममुद्दीन व प्रदीप सोनकर आदि थे

Related Articles

Back to top button