28 अगस्त को मुरादाबाद में लगेगा वृहद रोजगार मेला, आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

  • मेले में दस हजार छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट की है योजना

मुरादाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद डाॅ. अरुण कुमार दूबे ने गुरुवार को बताया कि 28 अगस्त को रामपुर रोड पर जीरो प्वाइंट स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाेंगे। मेले को लेकर सभी डिग्री काॅलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया है।

डीआईओएस ने आगे कहा कि इस मेले में दिल्ली, नोएडा, गुजरात, चंडीगढ़ जैसे कई बड़े शहराें की कम्पनियों द्वारा लगभग 10,000 (दस हजार) छात्र/छात्राओं का चयन कर नौकरी दी जायेगी। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों से कहा कि इस मेले में आप अपने विद्यालयों/शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नियत तिथि व समय पर अनिवार्य रूप से शिक्षकों की देख-रेख में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने-अपने विद्यालयो/शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का संख्यात्मक विवरण वहाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button