वर्तमान मौसम संक्रामक बीमारियों का मौसम है ,ऐसे मे बचाव और सुरक्षा के साथ ही उचित चिकित्सीय परामर्श भी अत्यंत आवश्यक

सीतापुर। “वर्तमान मौसम संक्रामक बीमारियों का मौसम है ,ऐसे मे बचाव और सुरक्षा के साथ ही उचित चिकित्सीय परामर्श भी अत्यंत आवश्यक है ,जिससे समय पर सही और उचित उपचार मिल सके के पी सिंह मेमोरियल अस्पताल पारा सराय ने मौसमी बीमारियों से सर्वाधिक प्रभावित सकरण ब्लॉक मे इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और औषधि वितरण शिविर का आयोजन कर बड़े पुण्य का कार्य किया है “उक्त उदगार खंड शिक्षा अधिकारी सकरण ओमकार सिंह ने जिले के अति पिछड़े इलाके सकरण के पूर्व माध्यमिक विधालय ताजपुर मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर् का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये , श्री सिंह ने बताया कि मुरथना, सकरण, बोहरा और दुगाना न्याय पंचायत इलाकों के गाँवों के लोग सबसे अधिक मौसमी बीमारियों से प्रभावित है जिसमे तेज बुखार, सिर और बदन दर्द प्रमुख है लेकिन समय से इलाज न मिल पाने से लोगो की समस्याएं बढ़ती है जिसका बड़ा प्रभाव विधालयों मे बच्चों की उपस्तिथ और शिक्षा पर पड़ रहा है

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्तिथ वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद मो हसीन अंसारी ने कहा कि गांजरी अंचल मे लोगो की सेवा का ये कार्य निरंतर जारी रहेगा ,और भविष्य मे इस तरह के अन्य कैंप भी आयोजित कराये जाएंगे,
के पी सिंह मेमोरियल अस्पताल पारा के तत्वाधान मे उच्च प्राथमिक विधालय ताजपुर के प्रांगड़ मे आयोजित इस शिविर् का संयोजन शिक्षक संजय कुमार और आराध्य शुक्ल ने किया ,उन्होंने बताया कि गांव का कोई घर ऐसा नही है जहाके लोग बीमारियों से प्रभावित न हो ,प्रथम दृष्ट्या अधिकांश लोगो मे मलेरिया के लक्षण नजर आ रहे थे जिसके रहते अस्पताल के संस्थापक सुरेंद्र प्रताप सिंह और समजसेवी हसीन अंसारी के सहयोग से ये शिविर आयोजित किया गया ,जिसमे करीब 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया

इस मौके पर डॉक्टर मुईद खान ,डॉ अनुज और डॉ यथार्थ शुक्ल द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मलेरिया के रहते ही लोगो का प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है जिससे मरीजों को समस्या हो रही है इस संबंध मे समय से दवा लेने और आराम की विशेष आवश्यकता है ,इस चिकत्सीय टीम मे अस्पताल् के जनसम्पर्क प्रमुख राहुल सिंह के अलावा उज्जवल श्रीवास्तव ,सोनी मौर्य और आदर्श सहित् अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा जिसने आवश्यक जांच और औषधि वितरण का कार्य किया विधालय के प्रधानाध्यापक विद्या सागर ने चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button