कानपुर। पशुपालन विभाग कानपुर नगर में 30 स्थानों पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेला विकास खण्ड स्तर पर आयोजित करेगा। पशु पालकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ब्लाक में तीन स्थानों पर होना है। मेला 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को कानपुर नगर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.आई.डी.एन.चतुर्वेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि ब्लाक खण्ड स्तर पर लगने वाले पशु आरोग्य मेले में पशु चिकित्सा, टीका, कृत्रिम गर्भाधान, बधिया करण, भेड़ एवं बकरियों को निशुल्क दवा पान कराया जाएग। इसके साथ ही क्रीमी नाशक दवा पान,लघु शल्य, बांझपन का उपचार किया जाएगा। इस दौरान मेले में मौजूद चिकित्सकों की टीम पशुपालकों को पशुपालन से संबंधित प्रमुख जानकारी देकर जागरूक करेगे। जिससे पशु पालक वैज्ञानिक विधि से गाय, भैंस, बकरी, भेड़ों की अच्छी से देखरेख करने से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी। जिससे पशुपालक भाइयों की आय में वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में तीन स्थानों पर मेला लगेगा और इसके लिए चिकित्सकों की टीम जिन स्थानों पर मेला लगेगा उस गांव को चिन्हित करेंगे और मेले से संबंधित ग्रामीणों को जानकारी देंगे।