भारत बंद को लेकर सपा-बसपा समेत अन्य दलों का प्रदर्शन

जालौन। अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त)’ भारत बंद’ का आह्वान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। जालौन के मुख्यालय उरई में सपा बसपा ने आरक्षण को लेकर प्रदर्शन करते हुए भारत बंद किया है।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ”सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए – सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।” इसी क्रीमीलेयर के खिलाफ

राजनीतिक पार्टी ने एकजुट होकर कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रही। हालांकि, कुछ लोगों ने रास्ते को जाम किया इसके लिए पुलिस कों काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद बसों को भी रोकने का प्रयास किया गया। प्रदर्शन के बाद पार्टियों ने एडीएम संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Back to top button