एक्स-रे व आटो एना लाइजेर मशीन का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन

बाराबंकी। अब रामनगर क्षेत्र के लोगों को डिजिटल एक्सरे, सेमी व इलेक्ट्रा फुल्ली आटो एना लाइजेर, मशीन से हार्ड, लीवर,किडनी समेत कई जांचो की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में मिलने लगी है। बुधवार दोपहर पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने डिजिटल एक्सरे का फीता काटकर उद्घाटन किया।पूर्व विधायक ने कहा मैंने अपने समय में यहां के सुविधाओं के लिए चिट्ठी लिखी थी। रामनगर सीएचसी बड़ी सीएचसी है यहाँ हर सुविधा होनी चाहिए। मैं कोशिश करूंगा कि इस सीएचसी में सभी सुविधा उपलब्ध हो सके। यहाँ एक्स-रे मशीन व जांच मशीन लग गई है। जल्द ही मेरी कोशिश रहेगी की इस सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा मिल सके। किसी साथ गलत न हो न किसी को भी गलत रिपोर्ट न दी जाये।

यहां आकर उन्होंने कई मरीजों का हाल-चाल भी पूछा,सीएचसी प्रभारी से उन्होंने लोगों की अच्छी दवा इलाज के लिए भी कहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर मुकुंद पटेल ने बताया क्षेत्र के लोगों की काफी दिनों से एक्सरे व जांच मशीन की मांग थी। यहां न एक्सरे होता था न जांच होती थी। लोगों को प्राइवेट जगह भटकना पड़ता था और तमाम पैसे खर्च करने पड़ते थे।हमने सीएमओ से मांग की उन्होंने जनता की मांग पर सुविधाएं सीएचसी में उपलब्ध करवा दी।

दोनो की जांचे कुशल टेक्नीशियन पुष्पलता,व आशीष करेंगे।प्रत्येक दिन यहाँ सभी सुविधाएं मिलेंगी।इस अवसर पर देव पांडेय,गोलू सिंह,सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मुकुंद पटेल, डॉ आशीष सिंह डॉक्टर पूजा, रेखा सचान, प्रियंका, रामानुज लैब टेक्नीशियन आशीष मिश्रा, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button