मांग पूरी होने के बाद ग्रामीणों ने धरना किया समाप्त

विद्युत उपकेंद्र पर तीन दिन के अंदर दो बार धरने पर बैठे ग्रामीण

बलिया। बसंतपुर सब स्टेशन से हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने तीन दिनों बाद एक बार फिर धरना दिया। मंगलवार को मांग पूरी होने के बाद ही ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
बता दे कि तीन दिन के अंदर दोबारा धरने पर बैठे लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश था। लोगों का कहना था कि पिछले 17 तारीख को जब हम लोग धरने पर बैठे थे तो लिखित रूप में एक्सईएन को शिकायत दी गई थी। जिसमें तीन मांगों को रखा गया था। बिजली का बार बार ट्रिप होना, चितबड़ागांव पावर स्टेशन बसंतपुर उपकेंद्र को जोड़ना व लक्ष्मणपुर फीडर की क्षमता मता बढ़ाना था। एक्सईएन नरेंद्र प्रकाश ने उस वक्त धरना रत लोगों से कहा था कि 18 तारीख की शाम को 5 बजे तक बिजली की हर एक समस्या को दूर कर दिया जाएगा। लोगों ने उस पत्रक में यह भी लिखकर दिया था कि अगर यह मांगे नहीं पूरी होती है तो 20 तारीख को पुनः फिर से धरने पर हम सब बैठेंगे। हुआ भी ऐसा ही। हमेशा की भांति बिजली विभाग कुंभकरणी निद्रा में फिर से सो गया। लिहाजा आसपास के ग्रामीण पत्रकार शंकर सिंह के नेतृत्व में पहले से तय समय सीमा के अनुसार बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि आज जब तक बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तब तक यह धरना समाप्त नहीं होगा। यह देख चिर निद्रा में सोया बिजली विभाग आनन – फानन में जागा और धरने पर बैठे लोगों की मांग पूरा करने में जुट गया। इतना ही नहीं बिजली विभाग ने दोपहर के 2 बजे तक हर काम दुरुस्त करके बिजली सप्लाई को चालू भी कर दिया। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि अगर आज भी धरने से हट गए तो बाद में विभाग फिर से टालमटोल करने लगेगा। इस मौके पर विजय सिंह बागी, रणविजय राय ( गिरगेश राय ) लक्ष्मणपुर ग्राम प्रधान , रणविजय सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दरियापुर, सौरभ सिंह ( रानू )पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष टीडी कॉलेज, अखंड प्रताप सिंह, मनोज राम, संजीत सिंह, अनिल राय, नीरज वर्मा, दुर्गेश सिंह,मनोहर सिंह, आकाश सिंह, विकास सिंह, डब्लू सिंह,लड्डू सिंह मास्टर, नारद तिवारी, पिंटू यादव, दिग्विजय सिंह नेता,लालू सिंह, अभिषेक उपाध्याय, प्रवीण सिंह, अनीश सिंह, पुजारी सिंह, अजीत सिंह, सोहन सिंह, बृजेश ठाकुर,ओमप्रकाश, पप्पू यादव, अनूप कुमार, बच्चा लाल यादव, वीरेंद्र ओझा,आदित्य सिंह आदि रहे। धरने पर आए हुए लोगों का अभिवादन श्याम कुमार राय उर्फ पमपम व धन्यवाद ज्ञापित ने सोहाँव ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष और ग्राम सभा कथरिया के ग्राम प्रधान अमरनाथ सिंह उर्फ राजू ने किया।

Related Articles

Back to top button