भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया
सीतापुर(संवाद)। जनपद में बहन भाई के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों व गांवों में राखी गजरा व मिठाई की दुकानें भीड़ भाड़ से गुलज़ार रही।
इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर प्रेम का धागा (राखी) बांधकर व मुह मीठा करा कर पर्व के पवित्र रस्म को निभाया। भाईयों ने भी अपने बहनों की आजीवन रक्षा करने का संकल्प लेते हुए सुरक्षा का वचन दिया। वहीं भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार दिए। इस मौके पर सुदूर रहने वाली बहनों के पास पहुंच कर भाइयों ने राखी बंधवाने की रस्म को पूरा किया। पर्व को लेकर बाजारों में सुबह से ही लोगों की चहल कदमी तेज देखी गयी। खासकर छोटे बच्चों एवं युवाओं में गजब का उत्साह दिखा।
गौरतलब हो सोमवार को तहसील लहरपुर क्षेत्र के केशरीगंज चौराहा, मजाशाह चौराहा, शाहरबाज़ार आदि जगहों पर लगभग रक्षाबंधन पर्व को लेकर काफी भीड़-भाड़ रही। कहीं तो भाई ने अपनी बहन के लिए उपहार खरीदे तो कहीं पर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए तरह तरह की लुभावनी राखियों की खरीदारी की। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर एक पक्का और मजबूत रिश्तो की डोर को और मजबूत किया।
वहीं तहसील लहरपुर क्षेत्र में वाहिद हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अख्तर हुसैन को दारानगर निवासी हिन्दू बहन कल्पना ने रखी के कच्चे धागे को बांध कर भाई बहन के रिस्ते को और मजबूत किया है वही बहन कल्पना ने भाई अख्तर की लंबी आयु की कामना की डॉक्टर अख्तर हुसैन ने भी बहन को उपहार देकर रक्षा का वादा करते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है।
रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में मिठाइयों की बिक्री भी परवान पर रही। वही कपड़ों व गहनों की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गई। यातायात सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए पुलिस व पीआरडी के जवान दिन भर पसीना बहाते रहे।