हिन्दू महासभा ने सावन माह के पांचों सोमवारों को अलग – अलग मंदिरों पर किया महाआरती
पीलीभीत। नगर में हिन्दू महासभा के द्वारा परंपरागत तरीके से पूरी निष्ठा भावना के साथ पूजा अर्चना की जाती है जिसमें सावन के सोमवारों को शिव शम्भू महाआरती एवं मां गंगा आरती का आयोजन किया जाता रहा है। इस कड़ी में सावन के अंतिम एवं पांचवें सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में श्री गौरीशंकर महादेव की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की सभी टीमों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर घंटे घड़ियालों, डमरू, मंजीरों की ध्वनि से गूंज उठा सावन के अंतिम सोमवार को श्री गौरीशंकर महादेव की आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर समस्त हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से महाआरती से श्री गौरीशंकर महादेव की महाआरती की। आरती के पश्चात मौके पर उपस्थित सभी लोगों को गौरीशंकर बाबा का प्रसाद वितरण किया गया।आपको बताते दें कि हिन्दू महासभा ने श्रावणमास के प्रथम सोमवार से भव्य शिव शम्भू महाआरती का आयोजन बाबा के आशीर्वाद से सुनिश्चित किया था जिसमे पहले सोमवार श्री ब्रह्मचारी घाट, दूसरे सोमवार को श्री इकोत्तरनाथ महादेव मंदिर पर, तीसरे सोमवार को श्री दूधिया नाथ महादेव पर,चौथे सोमवार को पीलीभीत नवीन मंडी स्थित शिव मंदिर पर, पांचवे सोमवार को श्री गौरीशंकर महादेव मंदिर पर भव्य महा आरती का आयोजन सम्पन्न कर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाआरती के दौरान जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, महंत जयशंकर शर्मा (लल्ला महाराज), जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, प्रेम सागर शर्मा, आशुतोष शर्मा, चेतन शर्मा, गौरव शर्मा, आयुष सक्सेना, राजेंद्र वर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र मौर्य, लवी सिंह, सनी कश्यप, हनी कश्यप, अक्षत गुप्ता, स्वाति मिश्रा, पूजा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।