ई रिक्शा और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर ई रिक्शा सवार चालक समेत 6 लोग घायल
अमेठी। अमेठी के अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर कुरंग गांव के पास ट्रेलर और ई रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ई रिक्शा चालक समेत ई रिक्शा पर बैठे एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
दरअसल यह पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के प्रयागराज अयोध्या हाईवे स्थित कुंरग नहर पुलिया के पास का है। जहां ट्रेलर और ई रिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गई।हादसे में ई रिक्शा चालक अंशु पुत्र गुरदेव निवासी खरगीपुर सुरेश पुत्र शिवलाल निवासी छतरपुर सुल्तानपुर उनकी पत्नी सुमन और उनके तीन छोटे बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है।हादसे में घायल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके पर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को हिरासत में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।वही पूरे मामले पर रामगंज थाना प्रभारी अजयेंद्र पटेल ने कहा सभी घायलो को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हुआ है जिसकी तलाश की जा रही है।