जल निगम अफसरों के साथ बैठक में भड़के भाजपा विधायक, अधिकारियों को लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाई

कानपुर। जूही खलवा पुल में जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी हालात देखकर बुरी तरह भड़क गए। जल निगम के अफसरों की तुरंत बैठक बुलाई और अधिकारियों से कहा कि वह लापरवाही बरत रहे हैं।

स्थिति नहीं सुधरी, तो जनता के बीच ले जाकर कान पकड़कर मुर्गा बनवा देंगे और जूते की माला पहनाकर फोटो खिंचवाएंगे। मोबाइल फोन पर कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजीव अग्रवाल से कहा कि दिल्ली में आकर तुमको सही कर देंगे।

कंपनी के सीईओ को भी लगाई फटकार
इंटरनेट मीडिया पर प्रचालित वीडियो में विधायक ने कहा कि सुधार करो, नहीं तो भरे पानी के बीच मुर्गा बनवाकर जूतों की माला पहनोगे। प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद राय को चेतावनी दी। काम देख रही कंपनी के सीईओ को मोबाइल पर जमकर फटकार लगाई।

कहा कि वह मौत के सौदागर हैं। लोगों की मौत हो चुकी है, जनता में आक्रोश है। पागलपन का काम कर रहे हैं। कानपुर में होते तो सीधा कर देते। कंपनी का मालिक कहां मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी हल किया गया तो सामाजिक दंड दिया जाएगा। इस बाबत विधायक महेश त्रिवेदी से मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया, पर बात नहीं हो सकी।

Related Articles

Back to top button