पूरनपुर। धनाराघाट सड़क निर्माण में शुरू से ही ठेकेदार और विभागीय की लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष दिखाई दे रहा है। इस समय चौड़ीकरण का कार्य शेरपुर कला गांव के बीच में मैन रोड पर किया जा रहा हैं।रात्रि में किए गए चौड़ीकरण कार्य को साइड में गड्ढा करके वाइंडिंग में पत्थर को आधा अधूरा डालकर बीचों-बीच मार्ग पर ऐसे ही छोड़ दिया गया है l।जिसमें सुबह होते ही आमजन एवं राहगीरों का स्कूल जाने के लिए छात्र-छात्राओं का आना जाना शुरू हो गया है। दौरान कई राहगीर अपने दो पहिया वाहनों से फिसल कर गिरते नजर आए हैं।जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। वहां पर मौजूद पूर्व प्रधान प्रतिनिधि हाजी रियाजत नूर खान ने सड़क पर गिरने वाले लोगों की मदद की है। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने सड़क चौड़ीकरण कार्य में घोर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है।साथ ही मानकों का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है। मानक से विपरीत कार्य किया जा रहा है। इस पूरे मामले की दूरभाष पर वार्ता कर अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी से किए जा रहे कार्यों में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर अंकुश लगाने मानक के अनुसार कार्य करने की मांग की है।