बाबागंज: रक्षाबंधन का पर्व इस बार सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गईं है। भाई-बहन के अटूट प्रेम व सौहार्द के प्रतीक इस पर्व की रौनक बाजार में साफ दिख रही है। बाबागंज क़स्बा के दुकानदार आकाश गुप्ता ने बताया है कि कई रेंज की राखिया बाजार में उपलब्ध है। 10 रूपये से लेकर 100 रूपये तक की राखिया बिक रही है।
रविवार कों क़स्बा बाबागंज में राखी की दुकानों पर भीड़ रही। बुजुर्ग महिलाओ के साथ युवतियाँ और महिलाये राखी और रक्षासूत्र की खरीददारी करने में जुटी रही। दुकानदार ताज मोहम्मद ने बताया है कि छोटे बच्चों की कलाई पर राखी बांधने के लिए कार्टून वाली राखी एवं गोविन्द गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को गणेश, शिव, स्वास्तिक समेत सोने-चांदी से बनी राखिया पसंद आ रही है।