पूर्वी चंपारण। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व कुल्हाड़ी से काटकर युवती की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों उसी गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।
पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने रविवार को बताया कि ननिहाल में रह रही युवती की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान व चप्पल के मिले निशान के आधार पर उसके गांव के निवासी चुनचुन कुमार व शंकर कुमार को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ व निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी, तीन मोबाइल फोन, एक सेट चप्पल तथा घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहना टी-शर्ट और हाफ पैंट बरामद किया है।
गिरफ्तार चुनचुन कुमार ने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते बताया है कि युवती के साथ उसका एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। घटना के एक सप्ताह पूर्व परिजनों की आपत्ति के बाद युवती ने बातचीत बंद कर दिया था। इससे नाराज होकर उसने साथी शंकर कुमार की मदद से मोबाइल से युवती को मैसेज कर फेसबुक पर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद घर में घुसकर गुस्से में आकर युवती के साथ मारपीट की। घर में पहले से रखे कुल्हाड़ी से गर्दन काट हत्या कर दी।
उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को गुरमिया गांव स्थित ननिहाल में बचपन से रह रही युवती निशा की नृशंस हत्या कर दी गई थी।