मलिहाबाद,लखनऊ। तहसील समाधान दिवस में ग्रामीणों ने सड़क पर जल भराव सहित मार्ग के मरम्मती करण के लिए शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि जल भराव के कारण स्कूली छात्र इस मार्ग से नहीं निकल पा रहे हैं और इसका गन्दा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।
मलिहाबाद विकासखंड के मोहम्मदनगर रहमतनगर के अशोक कुमार, मोहित, अंकुश, कांति, अमित सहित ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके यहां अखिलेश यादव पूर्व प्रधान के मकान से संतोष यादव अधिवक्ता के मकान तक बरसात का पानी इकट्ठा हो रहा है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों के साथ ही ग्रामीणों को भी समस्या झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जल भराव की वजह से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं जिसके चलते सड़क से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों के मुताबिक इकट्ठा हुआ पानी बहुत ही बदबूदार है जिसके चलते बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती हैं। लोगों ने बताया कि इस मार्ग से गुजरते समय कई बार स्कूली बच्चे चोटिल हो चुके हैं और शिकायत करने के बाद भी आज तक इस समस्या का समाधान नहीं कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है की सफाई कर्मी सफाई कार्य के लिए नहीं आता है जिससे नालियां भी गंदगी के अंबार से बजबजा रही हैं जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील समाधान दिवस में की थी लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।