कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर सड़क पर उतरे शैक्षणिक संस्थान

जालौन। कोलकाता में ऑन ड्यूटी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या को लेकर पूरे देश में उबाल है। हर कोई डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर रहा है। जालौन में भी शैक्षणिक संस्थान ने प्रधानमंत्री काे संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए इस दर्दनाक बर्बरता को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता हादसे में इंसानियत को झकझोर के रख दिया है। निर्भया कांड के बाद शायद यह दूसरा प्रकरण है। जिसे हर कोई भूला नहीं पा रहा है। ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ रेप फिर उसकी हत्या कर देना बेहद संगीन अपराध है, और इस अपराध से जुड़े लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए लोगों ने सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है। जालौन के मुख्यालय उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को मार्गदर्शन कंपटीशन क्लासेस के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की और इस जघन्य घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्रधानमंत्री से अपील करते हुए सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button