पीलीभीत। मरौरी विकासखंड की ग्राम पंचायत चंदोई में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने अपनी टीम के साथ ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका साजदा खातून द्वारा स्वतंत्रता दिवस के विषय में बच्चों को बताया और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया । साथ ही विद्यालय के विकास और वीर शहीदों के बारे में बताया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र और छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोग से प्रधानाध्यापिका ने अपील भी की है।कि अपने बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय में भेजे शैक्षिक गुणवत्ता बनाने और बच्चों को निपुण बनाने में सहयोग प्रदान करे। विद्यालय आपका अपना हैं।
इसको साफ स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिकाए,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सहायिकए,रसोइया छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे हैं।