प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बाराबंकी। विकास खंड फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर, भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद बलिदानी अमर रहें, जय हिंद, जय भारत आदि बुलंद जयघोष के साथ गांव में प्रभातफेरी निकाली। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती उमा देवी द्वारा ससमय ध्वजारोहण किया किया गया। तदोपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान श्रीमती उमा देवी व प्रधान प्रतिनिधि दीपक वर्मा सहित सभी आगंतुक अतिथियों और अभिभावकों का विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती आकांक्षा और सर्वेश सिंह द्वारा बैज अलंकरण एवं फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

आतिथ्य स्वागत के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत छात्राओं ने माँ वीणा पाणि की स्तुति से प्रारंभ की। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, चक दे इंडिया, देश रंगीला रंगीला आदि अनेक देशभक्ति गीतों पर छात्राओं की मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। शिक्षक उमेश चन्द्र ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अमर बलिदानियों की अमर गाथा और आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र छात्राओं को नित्य स्कूल आने और मनोयोग से पठन पाठन के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामप्रधान श्रीमती उमा देवी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप द्वारा प्रतिभागी सभी छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती आकांक्षा, श्रीमती सर्वेश सिंह, शिक्षक उमेश चन्द्र, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री श्रीमती अलका रानी, सहायिका श्रीमती ज्ञानवती देवी, रसोइयां सहित सम्मानित अभिभावकगण और छात्र छात्राएं मौजूद रहें। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापक द्वारा सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button