नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन दिया है। वहीं, खिलाड़ियों ने ओलंपिक के अपने अनुभव पर प्रधानमंत्री से साझा किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला रेसलर विनेश फोगाट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने इतिहास रचा है। विनेश ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है।
मुन भाकर के मेडल से देश में उत्साह: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने शूटर मनु भाकर के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मनु ने टोक्यो ओलंपिक की निराशा से वापसी की। मनु भाकर के मेडल से देश में उत्साह का माहौल है। वहीं, पीएम मोदी ने खेलो इंडिया अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बार खेलो इंडिया अभियान से 28 खिलाड़ी ओलंपिक गए। देश में खिलाड़ियों की पौध तैयार हो रही है। खिलाड़ियों के लिए देश में पूरा इको-सिस्टम तैयार किया गया है। सरकार खेल बजट लगातार बढ़ा रही है।
भारत ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी में है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक का अनुभव ओलंपिक 2036 में मदद करेगा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से कहा कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना चाहता है। इसके लिए वे पूरी कोशिश कर रहा है। पीएम मोदी ने इस दौरान पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीट्स का हौसला बढ़ाया और सभी को शुभकामनाएं दी।