नेपाल की विदेश मंत्री रविवार से भारत दौरे पर

काठमांडू। नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउवा रविवार को भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगी। डॉ. राणा उपचार के सिलसिले में नई दिल्ली जा रही हैं लेकिन इस दौरान उनका अपने भारतीय समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर के साथ मुलाकात होना भी तय माना जा रहा है।

नेपाल के कैबिनेट ने उनके दौरे को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। विदेश मंत्री के सचिवालय के मुताबिक चार महीने पहले ही डॉ. राणा की दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में हाइपर पाराथोडिज्म का ऑपरेशन हुआ था। उसी सिलसिले में चेकअप के लिए उनको दिल्ली बुलाया गया था।

नेपाली दूतावास के मुताबिक मेडिकल ट्रिटमेंट के लिए दिल्ली का दौरा होने के बावजूद डॉ. राणा की यात्रा को औपचारिक बनाते हुए भारत की यात्रा कराई जा रही है। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री के अलावा कुछ अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात भी होना तय है। इसी हफ्ते भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री के नेपाल यात्रा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. राणा को भारत की यात्रा का औपचारिक निमंत्रण दिया गया था। डॉ. राणा नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा की पत्नी हैं। समानुपातिक कोटे से सांसद डॉ. राणा की ओली सरकार के गठन में अहम भूमिका है।

Related Articles

Back to top button