धूमधाम से मनाई गई आजादी की 78वीं वर्षगांठ
अमेठी। जिले भर में भारतवर्ष का स्वतंत्रता दिवस बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर खुशी का इजहार कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जनपद के सिंहपुर , तिलोई, जगदीशपुर, जामों, मुसाफिर खाना, गौरीगंज, अमेठी, भेंटुआ, संग्रामपुर, शाहगढ़ सहित अन्य सभी ब्लाको के प्रधानों ने आजाद भारत में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया और ध्वजारोहण भी किया। सुबह के समय तमाम स्कूलों के बच्चों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद नागरिकों को भी याद किया। सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया। सिंहपुर ब्लाक की गांव पिपरी अहमदाबाद में पूरे जोरई सरकारी स्कूल सहित पंचायत भवन पिपरी अहमदाबाद, तथा आंगनबाड़ी केंद्र में भी गांव सभा की मौजूदा प्रधान कोमल यादव ने ध्वजारोहण किया स्कूल के बच्चों को कापी कलम देकर पुरस्कृत किया, पूर्व प्रधान सतीश कुमार यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायका ,सभी स्कूलों के अध्यापक गण मौजूद रहे। इसी कड़ी में धीरापुर गांव सभा में मौजूदा प्रधान नवीन कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया, सराय माधव गांव सभा में अश्वनी कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने पंचायत भवन पूरे बैशन, सरकारी स्कूल सराय माधव में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए राष्ट्रीय गान गीत गुनगुनाते हुए आई हुई जनता का मुंह मीठा कराया।
चिरैया ग्राम पंचायत में प्रधान संतोष कुमार सिंह ने पंचायत भवन, मिडिल स्कूल, बलीपुर,प्राथमिक विद्यालय चिरैया में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र गान गीत गाये इस मौके पर स्कूली बच्चों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए डांस किया आयोजन के समापन के बाद बच्चों और मौजूद सभी नागरिकों को मिष्ठान वितरण कराया इस मौके पर स्कूल के अध्यापक रमेश कुमार यादव, अश्वनी कुमार, सदाशिव, सहित बिनोद कुमार गुप्ता कोटेदार, पूर्व प्रधान सुकई कोरी, पंचायत मित्र परमेश्वर रावत, पंचायत सहायक बंदना यादव, संदीप कुमार, अजय कुमार , प्रमोद कुमार, धर्मराज पुरखा, राजबहादुर यादव, राधेश्याम ,महादेव , मंसूर अली, मौलाना मेराज अहमद,लालू गूजर, राम सहाय सिंह चौहान, अखिलेश सिंह, राम धीरज यादव पत्रकार, सरजू प्रसाद, शिव श्याम गुप्ता, प्रताप यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इन्हौना थाने पर सुबह थानाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, शिवरतनगंज थाने पर थानाध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, सराय गोपी पुलिस चौकी चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी पुलिस चौकी के सभी सिपाहियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान गीत गुनगुनाया। चिलौली में शंकर देव साहू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायत में प्रधानों और सचिवो ने स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इन्हौना में जनता विधालय, राजकीय इंटर कॉलेज, सहित अचलगढ, शिवगढ़, इन्हौना, के सभी स्कूलों में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया, इन्हौना रियासत के चौधरी वहाज ने अपने आवास में ध्वजारोहण किया, रेलवे स्टेशन , निहाल गढ़, तथा अकबरगंज में स्टेशन इंचार्जों ने ध्वजारोहण किया ।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर अमेठी डीएम निशा अनंत ,एसपी अनूप सिंह, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जिला मुख्यालय ध्वजारोहण किया।
जगदीशपुर सीचसी पर डॉक्टर प्रदीप तिवारी एवं डॉक्टर प्रज्ञा वाजपेई ने ध्वजारोहण किया।
शुकुल बाजार थाना परिसर में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने ध्वजारोहण किया, सीएचसी शुकुल बाजार पर अधीक्षक सुधीर वर्मा ने किया ध्वजारोहण, किया, बाजार शुक्ल में खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज ने ध्वजारोहण किया।
शुक्ल बाजार में उद्योगपति महेंद्र विजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ध्वजा रोहण किया।