पुलिस मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक ने ध्वजारोहण किया

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गुरुवार की सुबह पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया।

पुलिस महानिदेशक ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले सभी पुलिसकर्मियों, उनके परिवार को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है। उन शहीद आत्माओं की तपस्या को नमन, जिन्होंने कठोर यातनाएं सही, लेकिन आजादी का परचम को गिरने नहीं दिया। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दुर्दांत अपराधियों से साहसिक मुठभेड़ में 2017 से अब तक 17 बहादुर साथियों ने अपने अमुल्य जीवन का बलिदान दिया है। मैं उन सभी सम्मनित पुलिस कर्मियों को यूपी पुलिस परिवार की ओर से श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर यूपी पुलिस की गरिमा को अभिवर्तित किया है। उन सभी सम्मानित कार्मिकों को अभिनंदन जिनकी कर्तव्यपर्णता, पराक्रम और पुरूषार्थ के चलते पुलिस प्ररितणाम, साधुनाम और चरित्राय संकल्प को चरितार्थ कर रही है। जिनके परिश्रम से यूपी पुलिस को भारत में एक बेहतर पुलिस के रूप में अपना योगदान दिया है। साथियों आजादी मिलने के बाद सबसे बड़ी चुनौती, उसको कायम रखने की होती है। ऐसे अनेक देश हैं, जिन्हें आजादी तो मिल गयी लेकिन कलांतर में वे खंडित हो गये। हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमारा देश अखंड रहते हुए विश्व में एक शक्तिशाली के रूप में स्थापित हो रहा है। यूपी पुलिस के जवानों विषम से विषम परिस्थितियों में अपनी जान पर खेलकर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button