महक फेड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर पुनीत कुमार द्वारा निर्मित की गई हरी हरी सब्जियों के वाहन को केंद्रीय मंत्री और कमिश्नर ने हरी झंडी देकर किया रवाना
पीलीभीत। जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार और पीलीभीत जिला प्रशासन ने पीलीभीत में जिसे आमतौर पर बांसुरी नगरी के रूप में जाना जाता है।‘‘निर्यात बंधु योजना’’ और विदेश व्यापार महानिदेशालय की निर्यात हब के रूप में जिले पहल के तहत बरेली संभाग के अंतर्गत आने वाले चार जिलों बरेली,पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं के उद्योगों के लिए एक ‘‘निर्यातक जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन जेपी होटल में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जितिन प्रसाद राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि बाधाओं की पहचान करके तथा क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देकर वैश्विक अवसरों को खोलने के लिए स्थानीय शक्तियों का लाभ उठाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने मौजूदा निर्यातकों से अपने निर्यात को बढ़ाने पर जोर दिया तथा अन्य उद्योगों को अपने उत्पादों के निर्यात में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।यह कार्यक्रम विशेष रूप से जिलों की अद्वितीय शक्तियों को उपयोग में लाने के लिए तैयार किया गया था। इसका उद्देश्य नए और संभावित निर्यातकों को विदेशी व्यापार के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से लैस करके एमएसएमई को वैश्विक बाजारों पर विजय प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में एमएसएमई निर्यात की सफलता के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया,जिसमें निर्यात नीतियां और प्रक्रियाएं, बाजार अनुसंधान और पहचान, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियां, लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, और वित्तपोषण विकल्प और जोखिम प्रबंधन शामिल हैं।कार्यक्रम में निर्यातकों की सफलता की कहानियों,मेंथा तेल की खेती और निर्यात की संभावनाओं भारत सरकार की निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं, कृषि,कालीन और दरी में निर्यात प्रोत्साहन पहलों आदि पर चर्चा की गई। निर्यात उत्पादों के शिपमेंट के लिए लॉजिस्टिक्स के बारे में उद्योगों को जागरूक करने के लिए ई-कॉमर्स सत्र में डाक विभाग के डाक घर निर्यात केंद्र,डीएचएल, अमेजन शामिल थे।इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें यूपी संजय सिंह गंगवार,विधायक बरखेडा स्वामी प्रवक्तानन्द, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान,चेयरमेन आस्था अग्रवाल,गंगाधर पाण्डा अपर महानिदेशक,सौम्या अग्रवाल मंडलायुक्त बरेली मण्डल बरेली, पीएमजी बरेली अतुल श्रीवास्तव, डीएम संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया, नगर मजिस्टेट विजय वर्धन तोमर,उप जिलाधिकारी सदर, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, सहायक आयुक्त आत्मदेव शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं उद्योगपतिगण सहित अन्य उपस्थित रहे।