वनखंडेश्वर मंदिर के पास अचेत होकर गिरने से उपनिरीक्षक की गई जान

कानपुर। बनखंडेश्वर मंदिर के समीप अचेत होकर गिरे उप निरीक्षक की हैलट अस्पताल में मौत हो गई। घटना सीसामऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई। वह वर्तमान में सीसामऊ परिसर में बने बैरिक में निवास करते थे और यहीं पर तैनाती हुई थी लेकिन बीते कुछ ​दिनों से गैर हाजिर चल रहे थे।

पुलिस उपायुक्त मध्य जोन निदेश त्रिपाठी ने बताया कि बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर पोस्ट आजमपुर क्षेत्र में स्थित तवीबपुर ठुंडली गांव निवासी पंकज राठी पुत्र रघुवीर सिंह उप्र पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में इनकी तैनाती सीसामऊ थाने में थी। लेकिन वह 24 जून 2024 के बाद से गैर हाजिर चल रहे थे। वह कमरे से वनखंडेश्वर मंदिर के लिए निकले और मंदिर के समीप अचेत होकर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार को खबर दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग भी आ पहुंचे। लेकिन दराेगा पंकज राठी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button