– सब्जी खरीदने के दौरान हुआ था विवाद
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सब्जी खरीदने के दौरान सोमवार को हुए विवाद के बाद वनरक्षक शीतल सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार को आरोपियों ने वनरक्षक शीतल सिंह को पिकअप से बांधकर 900 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को झखरावल निवासी कमलेश साकेत ने साप्ताहिक बाजार गीर में सब्जी की दुकान लगाई थी। इसी दौरान वनरक्षक शीतल सिंह से उसका महंगी सब्जी की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी कमलेश साकेत ने मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वनरक्षक के डयूटी जाते समय अपने पिकअप से करीब 900 मीटर घसीटते लेते गया, जिससे वनरक्षक शीतल सिंह (32 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं। आरोपी की जल्दी गिरफ्तारी होगी।