पुलिस ने 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर महिला समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपितयों की तलाश में पुलिस की कई टीमें आरोपितों की धरपकड़ में जुटी
सहारनपुर। जनपद में पुलिस की तमाम सख्तियों के बावजूद खाकी का खौफ अपराधियों में लिप्त लोगों पर नहीं दिख रहा है। ऐसा ही मामला नकुड़ थाना का प्रकाश में आया है जहां मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त अभियुक्त को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों और मनबढ़ लाेगाें ने हमला कर दिया। हमला करने वालों ने पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर आरोपी को छुड़ा ले गए। इस हमले में एक महिला पुलिस कर्मी समेत कई पुलिस वाले घायल हो गए। मामले में पुलिस ने 56 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने मंगलवार को बताया कि नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव घाटमपुर में सोमवार को एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे जावेद उर्फ टिंकू पुत्र इस्लाम की सूचना पर पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए गई थी। अंबेहटा चौकी प्रभारी नरेंद्र भड़ाना की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को जावेद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम आरोपी मादक पदार्थ तस्कर को लेकर जा रही थी तभी उसके परिजनों ने भारी संख्या में मनबढ़ लोगों के साथ पुलिस कर्मियों पर मिर्च पाउडर डालते हुए हमला कर दिया। पुलिस टीम में शामिल कर्मियों ने हमले के बावजूद अदम्य साहस का परिचय देते हुए आरोपी को नहीं छुड़ा तो मनबढ़ हमलावरों ने छीना-झपटी और धक्कामुक्की शुरू करते हुए वर्दी फाड़ दी। पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर तोड़फोड़ की गई। इस दौरान हमलावर भीड़ आरोपी तस्कर को छुड़ा ले गई।
पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलते ही नकुड़ थाना और गंगोह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। इस हमले में घायल उप निरीक्षक अंजू सिंह, महिला कांस्टेबल राधा, हेड कांस्टेबल मतीन अहमद, कांस्टेबल राहुल राणा, लोकेश तोमर और विवेक धामा को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए पुलिस ने प्रकरण में कठोर कार्रवाई शुरू की।
एसपी देहात ने बताया कि देर रात ही सीओ नकुड़ एसएन वैभव के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने हमला करने वालों की पहचान वीडियो के आधार पर करते हुए धरपकड़ शुरू की। इस दौरान पहचान के आधार पर दबिश देते हुए हमलावर सद्दाम हुसैन पुत्र जमील, इसराना पुत्री मम्मन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हैं। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में 31 नामजद और 25 अज्ञात समेत 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।
ये हैं नामजद आरोपी
जावेद उर्फ टिक्कू, इकराम उर्फ धन्नू, मशरूफ, शाहरूख, शाहरूख पुत्र जमील, इसरार, जाकिर, इकरार, गय्यूर, फारूख, आमिर, फुरकान, कादिर, गुलशाना उर्फ भोल्लर, सुक्का, असजद, आमिर, अनम, राकिब, दानिश, अमजद, कैफ, वासिफ, आसिफ, इस्तकार उर्फ सबादी, इकरा, नरगिस, धौली, रिहाना आदि को नामजद समेत 25 अज्ञात समेत 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।