नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने भाजपा आईटी सेल को लेकर यूटूबर ध्रुव राठी के ट्वीट को रीट्वीट करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले पर सुनवाई छह हफ्ते के लिए टाल दी है। आज केजरीवाल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मानहानि केस में वह शिकायतकर्ता को माफीनामा देकर केस खत्म करना चाहते हैं।
आज सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि माफीमाना के लिए कुछ समय चाहिए। केजरीवाल के जीवन में बहुत कुछ घटित हो रहा है। इस पर शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि समय दिया जा सकता है लेकिन अनिश्चितकाल के लिए नहीं। माफीनामे का ड्राफ्ट आज ही सर्कुलेट किया जाना चाहिए। जिस पर कुछ बातें करनी होगी। उसके बाद कोर्ट ने छह हफ्ते के लिए सुनवाई टालने का आदेश दिया।