नीरज शुक्ला
कोठी। पांच दिन पहले दिलावरपुर चौकी क्षेत्र के ब्राह्मण चमोली गांव में भैंस चोरी कर चोर पिकअप पर लाद कर भाग निकले। जबकि ग्रामीणों ने उसका पीछा किया। पीड़ित ने वाहन संख्या के आधार पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया शुरू की। रविवार को चार चोर व बाल अपचारी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पिकअप व चोरी दो भैंसों को बरामद किया।
असंद्रा थाने से संबद्ध दिलावरपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पांच दिन पहले क्षेत्र के ही ब्राह्मण जमौली मजरे अमहिया गांव निवासी श्रीचंद्र दीक्षित ने पुलिस को सूचना दी। उनकी भैंस को दो चोर खोलकर पिकअप वाहन संख्या यूपी 41 टी 9341 से लादते मिले। चिल्लाने पर ग्रामीणों के पीछा करने पर वाहन समेत फरार हो गए। इसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच किया गया। रविवा क्षेत्र के देवीगंज रामसनेहीघाट मार्ग स्थित जंगल से अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र मथुरापुरवा गांव निवासी आसाराम पुत्र रमेश चंद्र व पीड़ित के गांव निवासी दीपेश यादव पुत्र राम इंदर, शुभम दीक्षित पुत्र दिनेश दीक्षित, अमन दीक्षित पुत्र सुशील दीक्षित समेत दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सभी ने बताया कि दोनों किशोरों के जरिए दिन में रेगिंग करने के खूंटे से बंधी भैंस खोलकर कर गांव के बाहर लाद बिक्री करने की तैयारी में थे।पुलिस ने चारों चोर को रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हें जेल भेजा गया है। जबकि किशोर आदित्य दीक्षित व मोहित चौहान को बल सुधार गृह भेजा गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि किशोरी चंद रूपये लालच में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। पूछताछ में सभी ने एक दूसरे सहयोग से चोरी करना स्वीकार किया है ।