मसौली,बाराबंकी। हर घर जल योजना के द्वारा सड़क की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई है। लेकिन उसके बाद खुदी पड़ी सड़क को दुरुस्त कराने में जलनिगम आना कानी कर रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल ही में आदेश दिए हैं कि जिस कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क की खुदाई की जाए वही सड़क को पहले जैसा बनाकर देगी। लेकिन उसके बाद भी करीब छह माह से इंटरलॉकिंग/खड़ंजा खुदी पड़ी हुई है।विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत अमदहा में हर घर जल योजनांतर्गत पूरे गाँव में सड़क खोद कर प्लास्टिक की पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन छह माह से ज्यादा का समय बीत गया है। उसके बाद भी जल निगम के द्वारा ठेका पाने वाली कार्यदायी संस्था द्वारा खराब हो गई सड़क की मरम्मत नही कराई जा रही है। जबकि सड़क ज्यादा खराब होने से छोटे बच्चों से लेकर साइकिल व बाइक चालकों एवं किसानों को अपने घर से खेतों तक इंजन ले जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलजीतसिंह,कपिल,संजय, राहुल इत्यादि ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की है।