रेल हादसा: सोनभद्र में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल, इंजन भी हुई बेपटरी

शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बांसी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। इससे इंजन भी बेपरटी हो गया। यह घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बांसी (बीना) इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। अनपरा थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला एनसीएल की खड़िया कोयला खदान से जाता है। मामले की जानकारी होते ही बिजली घर प्रबंधन में खलबली मच गई। घटना रविवार को करीब 11 बजे सुबह होने की वजह से ट्रैक बाधित हो गया है।

शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बांसी इलाके में यूपी सरकार के अनपरा थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला एनसीएल की खड़िया कोयला खदान से जाता है। सुबह कोल हैंडलिंग प्लांट के (सीएचपी) शाइलो से कोयला भरने के बाद मालगाड़ी अनपरा के लिए निकली थी। बांसी के समीप मालगाड़ी के इंजन से जुड़े दो वैगन डिरेल होने के बाद आपस में टकरा गए। इसके चलते इंजन भी ट्रैक छोड़ दिया। घटना के बाद काफी मात्रा में कोयला ट्रैक पर बिखर गया। पावर प्रोजेक्ट के रेलपथ पर बांसी (बीना) के पास हुए हादसे की खबर से बिजली घर प्रबंधन में खलबली मच गई। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
घटना के चलते ट्रैक पर माल वाहक ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है। इधर अधिकारी घटना की वजह जानने की कोशिश व परिचालन शुरू कराने में जुटे रहे।

इनसेट
सोनभद्र। अभी जिले में रेल पटरी पर स्लीपर रख बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश के 24 घंटे ही बीते थे कि एक अन्य रेल हादसा घटित हो गया। सोनभद्र के बीना के पास कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी होने के बाद आपस में टकरा गए। इसके चलते इंजन भी बेपटरी हो गया। पावर प्रोजेक्ट के रेलपथ पर बांसी (बीना) के पास हुए हादसे की खबर से बिजली घर प्रबंधन में खलबली मच गई। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। गनीमत रही की दुर्घटना मालगाड़ी के साथ हुआ। यदि इसके जगह यात्रियों से भरी गाड़ी होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। रेल हादसा क्यों घटित हुआ, इसके कारणों की अभी तक जानकारी नही हो पाई है।

Related Articles

Back to top button