मझोला स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की रेल मंत्री से फोन पर बात, पत्र भी भेजा

युवा व्यापार मंडल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल के आग्रह पर नैनीताल ऊधम सिंह नगर सांसद श्री भट्ट ने शुरू की कार्यवाही

पीलीभीत। युवा व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने मझोला खटीमा सीमांत क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशन मझोला-पकडिया पर एक एक अतिरिक्त किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज ना होने से आ रही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जनता की समस्याओं के विषय में पूर्व केन्द्रीय रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट से भेंट कर उनको अवगत कराया I पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने नैनीताल सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भट्ट को बताया कि कि मझोला खटीमा सीमांत क्षेत्र में स्थित मझोला पकडिया रेलवे स्टेशन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों प्रदेशों के सैकड़ों ग्रामों के लोगों के लिए रेल यातायात उपलब्ध कराता है I इस रेलवे स्टेशन से उत्तराखंड के बग्गा, सरपुडा, मझोला गाँव, बनगवां, रघुलिया, 17 मील, कंचनपुरी, नौसर, जमौर, भगचुरी, बंडिया, ढाकी, दाह, जादोंपुर, सुनपहर ,मेहरबान नगर, मझगमी, उलानी,कंचनपुरी समेत उत्तराखंड के कई दर्जन ग्रामों के लोग पूरे देश में अपने गंतव्यों के लिए रेल पकड़ने आते हैं और यह रेलवे स्टेशन उनके सबसे नजदीक और सुविधाजनक है I

उत्तराखंड के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के मझोला नगर, टांडा विजैसी, भिंडारा, गिधौर, भगतनिया, चैलोरा, भूडा, कैमोर, दियुरनिया , भद्सरा , उडरा, भरा पचपेड़ा, हरदासपुर, बिरहेनी, क्योलारा, देवहा, कटैया, पंडरी, बिरहेनी, बहरुआ, रानी कालोनी, जोशी कालोनी, टोंडरपुर, दीननगर समेत करीब सौ ग्रामों के लोगों के लिए भी यही रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी है और इसी का प्रयोग इन सभी ग्रामों के लोग किया करते हैं I चूँकि सितारगंज में रेलवे लाइन नहीं है इस कारण मझोला और सितारगंज के मध्य के क्षेत्र के सभी ग्रामों के लोग भी इसी रेलवे स्टेशन की सेवाएँ लेते हैं I इसके अतिरिक्त मझोला अमरिया एवं तहसील मुख्यालय के मध्य के ग्रामों के लोग भी नजदीक होने के कारण इसी रेलवे स्टेशन पर आते हैं I

उत्तराखंड मंदी समिति के प्रदेश सदस्य संतोष अग्रवाल ने पूर्व केद्रीय मंत्री और नैनीताल सांसद श्री भट्ट से कहा कि मझोला के ग्राम भरा पचपेड़ा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक हब लगाया जा रहा है जिसमे काफी बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां लग रही हैं अतः इन फैक्ट्रियों में लगने वाले कच्चे माल एवं यहाँ बने अंतिम माल को देश भर में भेजने और मंगवाने हेतु मझोला रेलवे स्टेशन ही एकमात्र साधन है जिसका प्रयोग ये सभी फैक्ट्रियां करेंगी I इस फैक्ट्रियों में काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का आवास भी मझोला में रहेगा और ये सभी लोग भी देश भर से अपने घरों से यहाँ आने जाने के लिए मझोला रेलवे स्टेशन का ही प्रयोग करेंगे I इतना महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन होने के बाद भी दुर्भाग्य वश टनकपुर से चलने वाली एक-दो ट्रेनों को छोडकर अन्य किसी भी ट्रेन का स्टोपेज इस मझोला स्टेशन पर नहीं रखा गया है जिससे इतने बड़े इस क्षेत्र के लाखों लोगों को केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही विभिन्न नयी ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कि वे अधिकारी हैं I उन्होंने श्री भट्ट से आग्रह किया कि हर दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस मझोला रेलवे स्टेशन पर टनकपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों का स्टापेज रखने हेतु रेल विभाग को निर्देशित करने की कृपा करें जिससे इस पूरे क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सकें I वर्तमान में

15019 – 15020 टनकपुर से देहरादून अप एंड डाउन
12035 – 12036 पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस अप एंड डाउन (टनकपुर – दिल्ली)
05097 – 05098 टनकपुर मथुरा एक्सप्रेस अप एंड डाउन
05061 – 05062 टनकपुर दौराई एक्सप्रेस अप एंड डाउन (टनकपुर – हरियाणा – राजस्थान)

इन ट्रेनों का स्टोपेज मझोला रेलवे स्टेशन पर नहीं है I मझोला के पूर्व चेयरमैन और राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के नगर पंचायत प्रतिनिधि अजय गोयल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भट्ट को बताया कि इस सीमांत क्षेत्र में पंजाब के काफी लोग रहते हैं और इसे मिनी पंजाब भी कहा जाता है जिस कारण यहाँ के काफी लोगों का आना जाना पंजाब लगा रहता है वहीँ यहाँ से काफी संख्या में तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों हेतु जम्मू भी जाते हैं इन सब तथ्यों के चलते आप से विनम्र आग्रह है कि टनकपुर से अमृतसर – जम्मू ट्रेन का सञ्चालन भी शुरू किया जाये जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके I मझोला के प्रमुख व्यवसायी विकास अग्रवाल ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सांसद श्री भट्ट को अवगत कराया कि तराई के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग भी रहते हैं जिस कारण टनकपुर से गोरखपुर, टनकपुर वाराणसी की ट्रेनें भी चलायी जाना अति आवश्यक हैं I और आग्रह किया कि जनहित में उक्त ट्रेनों को चलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें I

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और नैनीताल – ऊधम सिंह नगर के सांसद श्री अजय भट्ट ने पूरी बात को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फ़ोन पर वार्ता की और उनको इस प्रकरण से अवगत करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र की इस समस्या को हल करने हेतु उनसे आग्रह किया जिस पर रेल मंत्री ने शीघ्र ही इस पर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया और लिखित में इसकी पूरी जानकारी भेजने हेतु कहा जिस पर श्री भट्ट ने अपने स्तर से रेल मंत्री को पत्र भी लिखकर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रेल मंत्री से मझोला रेलवे स्टेशन पर उक्त सभी ट्रेनों के ठहराव को करने का आग्रह किया है I श्री भट्ट के द्वारा इतनी गंभीरता से मामले को लेने और तत्परता से कार्यवाही करने के चलते उम्मीद है कि मझोला – खटीमा सीमांत के क्षेत्रवासियों की इस गंभीर समस्या का समाधान शीघ्र ही हो जायेगा I

Related Articles

Back to top button