भोपाल। आज (रविवार) को महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस का बलिदान दिवस और श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ” स्वतंत्रता सेनानी, परम श्रद्धेय खुदीराम बोस जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 18 वर्ष की आयु में आपने हाथ में पवित्र गीता लेकर मातृभूमि के लिए आपने फांसी के फंदे पर सर्वस्व समर्पित कर दिया। आपका जीवन अनंतकाल तक युवाओं को देश की सेवा के लिए प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।”
तुलसीदास जी का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ” पवित्र ग्रन्थ ‘श्रीरामचरितमानस’ के रचयिता, संत शिरोमणि, गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। प्रभु श्रीराम के आदर्श चरित्र के माध्यम से आपने जो मानवता के कल्याण की मंगलकारी और शुभ ज्योत प्रज्ज्वलित की है, वह सर्वदा मनुष्य के जीवन को आलोकित करती रहेगी।”