डीएम ……. साहब ….वन क्षेत्राधिकारी नहीं दे रहे पेड़ों की ढुलाई का पैसा,आपके निर्देश का कर रहे हैं अनुपालन

तिलोई अमेठी। बीते शनिवार को तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत अपनी फरियाद लेकर ब्लाक सिंहपुर अन्तर्गत दांदूपुर गांव का पवन कुमार पुत्र रामेश्वर एक सप्ताह पहले गया हुआ था उसने जिलाधिकारी निशा अनंत को अपनी पीड़ा सुनाते हुए लिखित रूप से एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें यह उल्लेख किया था कि उसने एक वर्ष पहले वृहद स्तर पर चलाएं गये वृक्षारोपण अभियान में अपनी टैक्टर ट्राली से सिंहपुर क्षेत्र की वन विभाग की पौधशालाओं में से लाखों पेड़ों की अन्यत्र जगहों पर ढुलाई करने का का किया था जिसके पैसे अभी तक नहीं दिए गए पेड़ों की ढुलाई का लाखों रूपए भाड़ा उसी नहीं दिया गया इस मामले में जिलाधिकारी ने वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या का हल करायें जाने के निर्देश भी दिए लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी वन क्षेत्राधिकारी जहीर मिर्जा द्वारा जिलाधिकारी निशा अनंत जी के निर्देश का पालन नहीं किया वे अपनी मनमानी पर उतारू है उनके लिए डीएम के निर्देश कोई मायने नहीं रखता

शिकायत कर्ता पवन कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वन क्षेत्राधिकारी जहीर मिर्जा अपनी मनमानी चला रहे हैं उसने कहा कि तिलोई वन क्षेत्राधिकारी जहीर मिर्जा साहब लाखों रूपए भाड़ा दिलाने में चुप्पी साधे हुए हैं यदि शीघ्र ही उसके द्वारा पेड़ों की ढुलाई का पैसा नहीं मिला तो सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंच कर अपनी फरियाद लगाने को विवश होगा टैक्टर ट्राली से पेड़ों की ढुलाई करने वाले टैक्टर मालिक पवन कुमार का आरोप है कि वन क्षेत्राधिकारी जहीर मिर्जा की हिटलर शाही के चलते अभी उसे लाखों रूपए का भाड़ा नहीं मिल पाया है जिसको लेकर उसने जिले की मुखिया जिला अधिकारी निशा अनंत को तहसील समाधान दिवस में शिकायत पत्र देकर शिकायत कर्ता पवन कुमार द्वारा भाड़ा दिलाने की मांग की गई थी , टैक्टर ट्राली से पेड़ों की ढुलाई करने वाले पवन कुमार ने डीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि तिलोई वन क्षेत्राधिकारी जहीर मिर्जा अपने चहेतों को अन्य सभी भुगतान करा रहे हैं लेकिन अभी तक उसका बकाया भुगतान नहीं मिला डीएम ने मामले को गंभीरता लेकर मामले की जांच पड़ताल कराकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए लेकिन नतीजा शून्य रहा।

Related Articles

Back to top button