सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। युवाओं के अच्छे भविष्य को सोंचते हुए सरकार ने स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण योजना को लागू किया है। सरकार की इस योजना का हम सकारात्मक दिशा में लाभ लें ।इसके दुरुपयोग से बचा जाना चाहिए । यह बात सीतादेवी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट बरोलिया में शनिवार को 111 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण के दौरान महाविद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक शुक्ला ने कही है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के संरक्षक अवधेश शुक्ला ने कहा कि युवाओं के सशक्तिकरण के लिए टेबलेट वितरण किए जा रहे हैं ।
टैबलेट के माध्यम से आज के युग में दुनिया के हर विषय का ज्ञान अर्जित किया जा सकता है ।इसका सदुपयोग करते हुए अपने ज्ञान को ऊंचाइयों तक ले जाकर समाज हित के लिए कार्य करें। समारोह को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अर्चना त्रिपाठी कृषि विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ओपी राव , बीएड विभागाध्यक्ष ललित चतुर्वेदी, डी फार्मा प्राचार्य डॉ धनंजय राय, ने भी संबोधित किया इस मौके पर पंकज शुक्ला ज्योति राय पंकज तिवारी शिवांक गुप्ता कृष्ण कुमार,शिल्पा श्रीवास्तव, एवं समाजसेवी सुरेश तिवारी , राम लखन अवस्थी आदि मौजूद रहे ।