इन्हौना थाने पर पांच शिकायत में दो का मौके पर हुआ निस्तारण।
इन्हौना अमेठी। थाने पर शनिवार को जिले के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने इन्हौना थाना पहुंचकर समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए थाने पर आये हुए फरियादियों की फरियाद सुनी और मौके पर समस्याओं का निस्तारण कराया इन्हौना थानाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना समाधान दिवस में पांच शिकायत आई थी जिसमें दो शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया शेष तीन शिकायत में टीम गठित कर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह के अलावा नायब तहसीलदार मनीषा यादव सहित राजस्व विभाग के कानूनगो, लेखपाल सहित इन्हौना थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इसी प्रकार शिवरतनगंज थाने पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी सुनवाई प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने की।
शनिवार को शिवरतनगंज थाने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व से सम्बंधित आठ शिकायतें आयी।जिनमें से तीन शिकायतों का निस्तारण पुलिस व राजस्व टीम ने किया और शिकायतकर्ताओं को जल्द ही निस्तारण का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर लेखपाल मानस शुक्ला,सुभम तिवारी,पशुपतिनाथ द्विवेदी,संजीत विश्वकर्मा,सुदर्शन बौध्य आदि लोग मौजूद रहे।