व्यापारी लूटकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, एक को लगी गोली…तीन गिरफ्तार

उरई। उरई में पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसओजी टीम के जरिए कोतवाली कालपी को खबर मिली कि कुछ बदमाश मगरौल रोड के जोधर नाला के पास मौजूद हैं। वो बीती एक अगस्त को कालपी में सर्राफा व्यापारी विश्वनाथ गुप्ता से लूटपाट कर चुके हैं। इसके बाद मौके पर एसओजी, कालपी और आटा पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी की गई।

इस पर अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दीपक उर्फ चकिया भोखरे निवासी नांदेड, महाराष्ट्र पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके अलावा तीन बदमाशों मोनू परिहार व सोनू परिहार निवासीगण जिला भिंड मप्र और राज परिहार पुत्र पप्पू उर्फ श्रवण परिहार निवासी थाना कालपी जिला जालौन हाल निवासी मोहल्ला बघौरा थाना कोतवाली उरई को पकड़ लिया गया।

वहीं, इनका एक साथी भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए भेजा, जबकि पकड़े गए सभी बदमाशों के पास से अवैध असलहा, खोखा व जिंदा कारतूस के अलावा सर्राफा व्यापारी से लूटे गए रुपये, सोने-चांदी के जेवरात के साथ चोरी की एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि बदमाशों में एक जो राज परिहार है, वो सर्राफा व्यापारी विश्वनाथ गुप्ता के यहां पहले ड्राइवरी का काम करता था और कुछ माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।

अन्य साथियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा
इसने ही सर्राफा व्यापारी की अपने बदमाश साथियों से रैकी करके घटना को अंजाम दिलवाया। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार कालपी के सर्राफा व्यापारी विश्वनाथ गुप्ता से लूटपाट करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया गया है। इसमें मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि बाकी तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button