नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया शुक्रवार को जेल से बाहर आए। इसके बाद उनके दिल्ली सरकार में बतौर मंत्री लौटने संभावना भी जताई जा रही है।
कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में किया पूजापाठ
शनिवार को उन्होंने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ चाय पी। इसके बाद आप के वरिष्ठ नेता कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए। यहां पर उन्होंने पूजा की।
केजरीवाल पर भी हनुमान जी का आर्शीवाद-पूर्व डिप्टी सीएम
इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद मुझ पर है। अरविंद केजरीवाल पर भी भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद है और आप देखेंगे कि केजरीवाल जी पर भी उसी तरह आशीर्वाद रहेगा।
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि जब भी आम आदमी पार्टी पर कोई संकट आया है, हनुमानजी ने उसे दूर किया है। इसीलिए हम यहां हनुमानजी का आशीर्वाद लेने आए हैं।
बता दें इसके बाद आप नेता मनीष सिसोदिया पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। यहां पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित किया।