फीस के खातिर छात्र को कक्षा से खदेड़ कर किया परीक्षा से वंचित

विद्यालय प्रबंधतंत्र की प्रताडना से आहत हुआ छात्र सीएससी में भर्ती

हैदरगढ़ बाराबंकी। सतरही गांव में स्थित सेन्ट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधतंत्र द्वारा एक बच्चे की फीस न जमा होने के कारण उसे परीक्षा से वंचित कर क्लास से बाहर खड़ा कर दिया। विद्यालय प्रबंधतंत्र के इस रवैये से आहत बच्चे का मानसिक संतुुलन विगड गया और आनन फानन उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराना पड़ा। अभिभावक ने इसकी शिकायत खण्ड़ शिक्षा अधिकारी से किया है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के सुभाष वार्ड निवासी सूरज कुमार का बड़ा बेटा अभय व छोटी पुत्री अदिति सतरही गांव में खुले सेंट जेवियर्स स्कूल में बीते दो वर्ष पूर्व से अध्यनरत है। पिता सूरज ने बताया कि अभय क्लास 7 का छात्र है जबकि पुत्री केजी में है। हाल ही में कुछ घरेलू कार्य निपटाने के चक्कर में फीस जमा करने में असमर्थ था। विद्यालय सेे फीस जमा करने का संदेश मोबइल में अनावृत मिल रहा था। संदेश में लिखा था कि जिन बच्चो की फीस नही जमा है उन्हे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। जिसके बाद पीडित पिता सेंट जेवियर्स विद्यालय प्रबंधक पंकज सिंह को अपनी समस्या से अवगत कराया और कहा कि चंद दिन और रूक जाए जिसके बाद बच्चे की समस्त बकाया फीस जमा कर दी जाएगी। प्रबंधक को अवगत कराने के उपरांत भी क्लास टीचर ने छात्र अभय को परीक्षा से वंचित कर बाहर खड़ाकर दिया।

विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब अभय अपने घर आया तो पिता से सारी घटना रो रो कर अवगत कराई। दूसरे दिन पीड़ित पिता विद्यालय गया और प्रधानाचार्य से बच्चे की परीक्षा दिलाने और जल्द ही फीस जमा करने की बात कर ही रहा था तभी क्लास टीचर एमडी बच्चे को क्लास से बाहर कर दिया और प्रधानाचार्य से कक्षा में बैठने की अनुमति लाने को कहा। अभय प्रधानाध्यापक के कक्ष में अनुमति लाने गया तो वहा अपने पिता को देख कर फफक कर रोने लगा। छात्र अभय रोते हुए बताया कि क्लास टीचर हमे क्लास से बाहर खड़ा कर देते है अब तक हमारे दो विषय का पेपर छूट गये है। छात्र अभय अपने पिता को आप बीती सुना ही रहा था तभी उसकी तवियत खराब हो गई और अपने पिता से घर चलने की बात कहने लगा। पीड़ित पिता छात्र को लेकर आनन फानन सीएससी हैदरगढ़ में भर्ती कराया जहां मौजूद डाक्टरो ने बताया कि बच्चा सदमे में है, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद अन्य हास्पिटल में दिखाने के लिए रेफर कर दिया। छात्र के पिता का कहना था कि अध्यापक की प्रताड़ना से बच्चे का मानसिक संतुलन खराब हुआ है इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से करूगा। वही वही विद्यालय के प्रबंधक पंकज सिंह का कहना था कि मै इस समय यात्रा पर हूं यदि शिक्षक बच्चे को प्रताडित किया है तो उस पर कार्यवाही निश्चित तौर पर की जाएगी।

बाक्स
रात में आते है विद्यालय से फोन
सुभाष वार्ड निवासी सूरज ने बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल से फीस जमा करने के लिए रात को फोन काॅल आते रहते है। जब उनसे पूछा जाता है कि रात में फीस मांगने का क्या कारण है तो जवाब मिलता है कि प्रबंधतंत्र का आदेश है। सूरज ने बताया कि इससे पूर्व भी रात 08 बजे तक फोन आए है, और हाल ही में लगभग शाम 07 बजे बच्चे की फीस जमा कराने का फोन आया है। सूरज ने आगे बताया कि इस बार सेट जेवियर्स से सुभाष नाम के व्यक्ति ने शाम 07 बजे फोन किया और जब उनसे समय की बात पूछी तो अपशब्दो पर उतर आए।

बाक्स
जांच कर होगी कार्यवाही: खण्ड़ शिक्षाधिकारी

सेट जेवियर्स प्रबंधतंत्र द्वारा छात्र को फीस के लिए प्रताड़ित करने बच्चे को परीक्षा से वंचित कर बाहर खड़ा करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा कि यदि विद्यालय के शिक्षको द्वारा ऐसा किया जा रहा है तो इसकी बारीकी से जांच कराई जाएगी, और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी। खण्ड़ शिक्षाधिकारी ने पीडित पिता को अश्वासन दिया है कि मामला संज्ञान में आया है आप बच्चे का इलाज अच्छे डाक्टर से कराए विद्यालय की जांच अवश्य की जाएगी।

Related Articles

Back to top button