देहरादून/चंपावत। उत्तराखंड में चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के किरौला नाले में शुक्रवार सुबह गिरकर एक वाहन के बहने से एक महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। दो लोग लापता हैं। वाहन में नौ लोग सवार थे। एसडीआरएफ की दो टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब तहसील-पूर्णागिरी (टनकपुर) के अंतर्गत किरौड़ा नाले में एक मैक्स वाहन नाले में फंस गया। टनकपुर एसडीएम की ओर से सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ की एक टीम ने 1.5 किमी सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। दूसरी टीम बरसाती नाले के अंतिम सिरे शारदा नदी के पास से बचाव अभियान शुरू किया है। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे।। घायलों को उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।