मिहींपुरवा बहराइच- नगर पंचायत मिहींपुरवा के वार्ड नंबर पांच जरही रोड पर खोदे गए नाले पर निर्माण कार्य न होने से लोगों में नाराजगी, कहा जब अभी निर्माण कार्य नहीं कराया जाना था,, तो क्यों खोद दी नाली।
मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के जरही रोड पर दो महीना पहले नाली निर्माण कार्य के लिए नालियों की सफाई करके सारा कूड़ा करकट बाहर निकाल कर लगा दिया गया, जिससे आमजन को परेशानी तो होती ही है,, साथ ही आने जाने वाले राहगीरों एवं स्कूली बच्चों के लिए दुर्घटना का सबब बन सकता है, तथा बरसात होने के कारण मच्छर जनित रोगों के खतरे की प्रबल संभावना बनी रहती है, जिसको लेकर आसपास के दुकानदारों ने नाराजगी व्यक्त की है, सभी का कहना है जब अभी नाली निर्माण कार्य नहीं कराया जाना था, तो नगर पंचायत द्वारा नाली की सफाई करके कूड़ा करकट को रोड के किनारे क्यों लगाया गया,, जिस कारण हमारी दुकानदारी भी प्रभावित होती है, दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है और बरसात के दिनों में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा व विभिन्न प्रकार के रोगो की संभावना भी बनी रहती है।